Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्‍तों ने पहले पीट-पीटकर किया अधमरा, फिर रेलवे लाइन पर फेंककर चले गए

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sat, 17 Sep 2016 07:20 AM (IST)

    मामूली बात पर पहले तीन दोस्‍तों ने अन्‍य दो को लकड़ियों की फट्टियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, फिर उन्‍हें रेलवे लाइन में फेंक दिया।

    काशीपुर, [जेएनएन]: शराब के नशे में दोस्त ही एक दूसरे के दुश्मन बन गए। मामूली बात पर पहले तीन दोस्तों ने अन्य दो को लकड़ियों की फट्टियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, फिर उन्हें रेलवे लाइन में फेंक दिया। दोनों में से एक की मौत हो गई है जबकि एक अन्य अभी भी गंभीर है।
    मामला उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर इलाके का है। यहां ग्राम कचनालगाजी स्थित गड्ढा कालोनी निवासी शिव कुमार उर्फ शिवा (22 वर्ष) पुत्र रामकुमार रंगाई-पुताई का काम करता था। शिवा कालोनी के ही रिंकू (25 वर्ष) पुत्र मदनलाल और अपने पांच दोस्तों के साथ बुधवार रात कालोनी में ही शराब पी रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: बर्थडे पार्टी में युवतियों के डांस पर बवाल, पुलिस चौकी पर पथराव
    इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी के बाद गाली-गलौज हो गई। तीनों युवकों ने मिलकर शिवा व रिंकू की लकड़ी की फट्टियों से जमकर पिटाई कर दी। मरणासन्न हालात में हादसे का रूप देने के लिए आरोपियों ने दोनों को कालोनी के पास से गुजर रही रेलवे लाइन पर फेंक दिया।

    पढ़ें: शादी के बहाने जंगल बुलाकर प्रेमिका पर जानलेवा हमला, रोते-रोते नंगे पांव पहुंची थाने
    देर रात तक भी युवक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। देर रात करीब एक बजे लोगों ने रेलवे लाइन पर दोनों युवकों को लहूलुहान हालत में देख लिया। युवकों की हालत देख परिजनों के हाथ पांव फूल गए।

    पढ़ें: पति और जीजा संग महिला ने पी शराब, नशा चढ़ा तो लगे बहकने; फिर...
    परिजनों ने एंबुलेंस से घायलों को एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर बताकर हल्द्वानी रेफर कर दिया। हल्द्वानी ले जाते समय शिवा ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि रिंकू का उपचार चल रहा है। कोतवाल ओपी शर्मा ने बताया कि परिजनों की सूचना पर तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

    पढ़ें: दो शिक्षकों ने छात्र की मां से की छेड़छाड़, विरोध किया तो लगे मारने