Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्थडे पार्टी में युवतियों के डांस पर बवाल, पुलिस चौकी पर पथराव

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2016 07:05 AM (IST)

    देर रात एक घर में चल रही बर्थडे पार्टी में कुछ युवतियां डांस डांस कर रही थी। जिन्‍हें देखकर मोहल्ले से गुजर रहे कुछ युवकों ने घर के बाहर डांस शुरू कर दिया तो दो पक्षों में बवाल हो गया।

    Hero Image

    देहरादून, [जेएनएन]: देर रात एक घर में चल रही बर्थडे पार्टी में कुछ युवतियां डांस डांस कर रही थी। जिन्हें देखकर मोहल्ले से गुजर रहे कुछ युवकों ने घर के बाहर डांस शुरू कर दिया तो दो पक्षों में बवाल हो गया। दोनों में जमकर मारपीट हुई। उपद्रवी थाने पहुंचे तो वहां पथराव शुरू कर दिया।
    घटना बुधवार देर रात उत्तराखंड के देहरादून के ब्रह्मपुरी में हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय निवासी एक व्यक्ति के बच्चे की बर्थडे पार्टी चल रही थी। इस दौरान घर में आई महिलाएं और युवतियां डांस कर रही थी। तभी दूसरे समुदाय के कुछ युवक घर के बाहर से गुजर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पति और जीजा संग महिला ने पी शराब, नशा चढ़ा तो लगे बहकने; फिर...
    पार्टी देखकर वे रुक गए और युवतियों को देखकर वहीं डांस करने लगे। जब पार्टी के घर में मौजूद लोगों ने विरोध किया तो उक्त युवकों ने उनसे मारपीट कर डाली। इस पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले।
    इस बीच पुलिस भी वहां पहुंच गई और दोनों पक्षों को तितर-बितर कर दिया। फिर दोनों पक्ष बाजार चौकी पहुंचे और क्रास तहरीर दी। तहरीर देकर बाहर आते ही दोनों पक्षों में फिर भिड़ंत हो गई। इस पर पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी।

    पढ़ें: शादी के बहाने जंगल बुलाकर प्रेमिका पर जानलेवा हमला, रोते-रोते नंगे पांव पहुंची थाने
    भगदड़ में नीचे गिरने से कुछ लोगों को चोटें आई तो कुछ मारपीट में जख्मी हो गए। विरोध स्वरूप कुछ उपद्रवियों ने चौकी पर पथराव कर दिया। जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और चौकी के शीशे चकनाचूर हो गए। इस पर एसपी सिटी अजय सिंह भारी पुलिस बल समेत चौकी पहुंचे और उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। एसपी सिटी ने बताया कि आधा दर्जन उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

    पढ़ें: दो शिक्षकों ने छात्र की मां से की छेड़छाड़, विरोध किया तो लगे मारने