छात्र गुटों में जमकर मारपीट, तलवार-डंडों से किया हमला
खटीमा में छात्रसंघ चुनाव से पहले छात्र गुटों में जंग शुरु हो गई है। रात के वक्त आधा दर्जन छात्रों ने दो छात्रों पर तलवार व डंडों से हमला कर दिया।
खटीमा, [जेएनएन]: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा में छात्रसंघ चुनाव से पहले छात्र गुटों में जंग शुरु हो गई है। रात के वक्त आधा दर्जन छात्रों ने दो छात्रों पर तलवार व डंडों से हमला कर दिया।
पीड़ित ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी है। छात्र के समर्थन में कांग्रेस नेता भी कोतवाली पहुंच गए।
दियूरी के रहने वाले छात्र उमेश ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह अपने एक साथी विकास के साथ शनिवार की रात लगभग नौ बजे मंडी गेट के पास खड़ा था तभी आधा दर्जन युवकों ने उस तलवार से हमला कर दिया।
पढ़ें- फेसबुक पर छात्र पर फिदा हुई विवाहिता, शादी के लिए करा दिया अपहरण, जानिए...
पढ़ें-रामलीला में कलाकारों के कक्ष में घुसा सिरफिरा, सीता से करने लगा ऐसी हरकत
जिससे वह और उसका साथी विकास घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर, मोहसिन, बेग शिंदे, दिनेश चंद आदि कांग्रेस नेता कोतवाली पहुंच गए हैं वह हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। एसएसआई जगदीश ढकरियाल ने बताया कि छात्रों के बीच मारपीट हुई है। इसके पीछे छात्र संघ चुनाव ही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।