रामलीला में कलाकारों के कक्ष में घुसा सिरफिरा, सीता से करने लगा ऐसी हरकत
मोहल्ला भवानीगंज में रामलीला मंचन के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक सिरफिरा तमंचा लेकर कलाकारों के कक्ष में घुस गया। उसने सीता के पात्र से अश्लील हरकतें शुरू कर दी।
रामनगर, [जेएनएन]: मोहल्ला भवानीगंज में रामलीला मंचन के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक सिरफिरा तमंचा लेकर कलाकारों के कक्ष में घुस गया। उसने सीता के पात्र से अश्लील हरकतें शुरू कर दी। शोर मचने पर वह रामलीला समिति के लोगों को धमकी देते हुए फरार हो गया।
मोहल्ला भवानीगंज में इन दिनों रामलीला मंचन किया जा रहा है। गत रात करीब 12 बजे एक युवक नशे की हालत में कलाकारों के कक्ष में घुस गया। वहां वह सीता के वेश में पुरुष कलाकार के पास पहुंचा और उससे अश्लील हरकतें करने लगा।
पढ़ें- फेसबुक पर छात्र पर फिदा हुई विवाहिता, शादी के लिए करा दिया अपहरण, जानिए...
इस कराकार के विरोध करने पर युवक ने उसे तमंचा दिखाकर डराना शुरू कर दिया। उसने सीता के पात्र की कनपटी से तमंचा सटा दिया। इस कलाकार के शोर मचाने पर रामलीला समिति के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। लोगों के आने पर आरोपी रामलीला समिति के लोगों को भी धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया।
पढ़ें:-कमरे में रंगरेलियां मना रहा था युगल, तभी बाहर जमा हो गया मोहल्ला; फिर हुआ ऐसा तमाशा
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और इसके बाद आरोपी की खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। आरोपी के नहीं पकड़े जाने के बाद गुस्साए समिति के पदाधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर एसएसआई भूपेंद्र सिंह का घेराव किया। साथ ही रामलीला समिति ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर रामलीला नहीं करने का फैसला लिया है। उन्होंने इस संबंध में डीएम व एसएसपी को भी पत्र भेजा है।
पढ़ें-रात को कमरे में सोने गया युवक, सुबह खेत में मिला शव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।