रुद्रपुर में दुकान में आग लगने से सारा सामान राख
आवास विकास कालोनी स्थित किराना की दुकान में आग लगने से सारा सामान राख हो गया। दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: आवास विकास कालोनी स्थित किराना की दुकान में आग लगने से सारा सामान राख हो गया। दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।
आवास विकास कालोनी में गुरदीप सिंह की किराना की दुकान है। देर रात अचानक दुकान से आग की लपटें उठने लगी। इसे देख आसपास के लोगों ने दुकान स्वामी को उठाया। तब तक आग ने पूरी दूकान को चपेट में ले लिया।
पढ़ें-सिलेंडर फटने से भड़की आग, पांच दुकानों में 11 लाख का नुकसान
इस भवन की तीसरी मंजिल तक आग की लपटें उठते देख लोगों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और दुकान का शटर काटकर करीब एक घंटे की मश्कत के बाद आग बुझाई। आग से करीब बीस लाख रुपये का नुकसान का अनुमान है।
पढ़ें-चंपावत में आग लगने से घास के आठ लठ्ठे राख
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।