सिलेंडर फटने से भड़की आग, पांच दुकानों में 11 लाख का नुकसान
कैलास मानसरोवर को जाने की वाले मार्ग पर पड़ने वाली पांच दुकानों में अचानक आग लग गई। फिर सिलेंडर फटने से आग और भड़क गई। जिससे पांचों दुकानों में 11 लाख के करीब का नुकसान हो गया।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: पिथौरागढ़ में धारचूला से 40 किमी दूर घटियाबगड़ में दुकान में गैस सिलेंडर फटने से भड़की आग की चपेट में आने से पांच दुकाने जलकर राख हो गई है। जिससे 11 लाख रूपये के सामान का नुकसान हुआ है।
कैलास मानसरोवर को जाने की वाले मार्ग में स्थित घटियाबगड़ में भाष्कर सिंह, गोपाल सिंह, शिव सिंह, सुंदर सिंह और कल्याण सिंह चाय की दुकान सहित किराना जनरल स्टोर की दुकान चलाते है।
पढ़ें: नैनीताल में आग से चार कमरों का सामान जलकर हुआ राख
बीती देर रात को अज्ञात कारणों से दुकानों में आग लग गयी। मकान में रखा भरा गैस सिलेंडर फट गया। जिससे आग भड़क गई और एक दूसरे से सटी सभी दुकानों ने आग पकड़ ली। इस जगह पर पांच परिवारों के अलावा अन्य लोगो के नहीं होने से आग पर काबू पाया जाना मुश्किल हो गया।
पढ़ें-चंपावत में आग लगने से घास के आठ लठ्ठे राख
क्षेत्र में संचार सुविधा नहीं होंने से इसकी सूचना भी नहीं दी जा सकी। अगले दिन में प्रशासन को सूचना मिली। एसडीएम आरके पांडेय ने मौके पर पहुंच कर क्षति का आंकलन किया। प्रभावित दुकानदारों ने आग से 11 लाख के नुकसान की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।