नैनीताल में आग से चार कमरों का सामान जलकर हुआ राख
ज्योलिकोट के समीपवर्ती वीर भट्टी गांव में एक आवासीय मकान में आग लग गई। 12 कमरों वाले इस मकान के चार कमरों का सामान जलकर राख हो गया।
नैनीताल, [जेएनएन]: नैनीताल शहर से करीब 18 किमी दूर ज्योलिकोट के समीपवर्ती वीर भट्टी गांव में एक आवासीय मकान में आग लग गई। 12 कमरों वाले इस मकान के चार कमरों का सामान जलकर राख हो गया।
दोपहर के समय बिष्ट इस्टेट की 100 साल से पुरानी बिल्डिंग आग धधक उठी। भवन के दो मंजिले में महेश जोशी, पूरन राम व देव सिंह का परिवार रहता था। आग से इन परिवारों के लोग बाहर को भागे।
पढ़ें-चंपावत में आग लगने से घास के आठ लठ्ठे राख
इस बीच कुछ साहसी युवाओं ने हिम्मत दिखाकर दूसरे कमरों का सामान बाहर निकाला। साथ ही आग बुझाने में जुट गए।
पेड़ से टकराकर आग का गोला बनी कार, बच्चे की मौत, तीन घायल
इस बीच दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गया। तब जाकर आग को बुझाया गया। आग से चार कमरों का सामान जल गया। पुलिस के मुताबित आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।