पेड़ से टकराकर आग का गोला बनी कार, बच्चे की मौत, तीन घायल
रामनगर में पेड़ से टकराने के बाद एक कार धू-धू कर जल उठी। हादसे में दंपती सहित तीन घायल हो गए, जबकि चार साल के बच्चे की मौत हो गई।
रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: रामनगर-काशीपुर मार्ग पर पेड़ से टकराने के बाद एक कार धू-धू कर जल उठी। हादसे में दंपती सहित तीन लोग घायल हो गए, जबकि चार साल के बच्चे की मौत हो गई।
हादसा आधी रात के बाद करीब दो बजे हुआ। रानीखेत रोड स्थित नगर के निजी चिकित्सक केके अग्रवाल का बेटा प्रियांश अग्रवाल (32 वर्ष) पत्नी स्वाती (29 वर्ष), चार साल के बेटे और नौकरानी राधा (22 वर्ष) के साथ कार से काशीपुर जा रहे थे।
पढ़ें-चंपावत में चालक को आई झपकी, खाई में गिरा कैंटर
रामनगर से करीब आठ किलोमीटर आगे पीरुमदारा गांव में कार चला रहे प्रियांश को नींद की झपकी आ गई। इससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई। किसी तरह प्रियांश ने खुद को और उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला।
पढ़ें: देहरादून में बस ने छात्रों को कुचला, एक की मौत
सूचना पर पहुंची पीरूमदारा पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से सरकारी चिकित्सालय भेजा। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर कार में लगी आग को बुझाया। तब तक कार कबाड़ बन चुकी थी।
पढ़ें: ट्रक अलकनंदा नदी में समाया, एक की मौत; एक घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।