चंपावत में चालक को आई झपकी, खाई में गिरा कैंटर
चंपावत जिले के टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में धौन के पास शनिवार को एक कैंटर अचानक खाई में गिर गया। गनीमत रही चालक इस हादसे में चोट नहीं आई।
चंपावत, [जेएनएन]: चालक को झपकी आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में धौन के पास एक कैंटर खाई में गिर गया। हादसे में चालक को चोट नहीं आई। कैंटर शुक्रवार की रात 11 बजे के करीब पीलीभीत से सब्जी लेकर पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था।
कोतवाल अरुण वर्मा ने बताया कि कैंटर वाहन (यूपी 26 पी 2481) पीलीभीत से सब्जी लेकर पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में धौन से एक किमी पहले चढ़ाई पर चालक विजय सिंह मेहता पुत्र छत्रपाल निवासी नक्ट्राना चौराहा पीलीभीत को झपकी आ गई और कैंटर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
पढ़ें: ट्रक अलकनंदा नदी में समाया, एक की मौत; एक घायल
गनीमत रही कि कैंटर सरकते हुए गिरकर पहाड़ी में अटक गया और ज्यादा नीचे नहीं गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। चालक कैंटर में अकेला था और उसे ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। कैंटर वाहन पिथौरागढ़ के सिनेमा लाइन निवासी साबिर हुसैन का है। शनिवार की सुबह सूचना मिलने पर कोतवाल अरुण वर्मा की अगुवाई में पुलिस दल मौके पर पहुंची।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।