नवप्रीत की गरीब बच्चों से प्रीत, तीन राज्यों से लिया गोद
उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में ब्याही पंजाब की बेटी डॉ. नवप्रीत कौर सहोता न केवल गरीब बच्चों की तालीम व यूनीफार्म का खर्च उठाती हैं, बल्कि उनके इलाज का जिम्मा उन्होंने लिया हुआ है।
काशीपुर, [अरविंद कुमार सिंह]: सेवा का भाव हो तो हाथ किसी न किसी रूप में मदद के लिए खुद-ब-खुद आगे बढ़ जाते हैं। ऐसी ही हैं उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में ब्याही पंजाब की बेटी डॉ. नवप्रीत कौर सहोता। वह न केवल गरीब बच्चों की तालीम व यूनीफार्म का खर्च उठाती हैं, बल्कि उनके इलाज का जिम्मा उन्होंने लिया हुआ है। खास बात यह कि वह बच्चों में भेदभाव भी नहीं करतीं, तभी तो एक नहीं, तीन राज्यों में बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए गोद लिया हुआ है।
नवप्रीत बचपन से ही अपनी पॉकेट मनी से गरीबों की मदद किया करती थीं। मेडिकल की शिक्षा लेने के बाद तो वह आर्थिक मदद करने में भी सक्षम हो गईं। अमृतसर (पंजाब) के तरनतारन निवासी सरदार रसपाल सिंह की बेटी नवप्रीत ने अमृतसर में ही एमबीबीएस और बंगलुरु से एमडी की डिग्री हासिल की।
इसके बाद वर्ष 2009 से 10 तक वह दिल्ली और फिर 2013 तक बंगलुरु में चिकित्सक रहीं। इससे पहले वर्ष 2009 में अमृतसर के एक गरीब परिवार की बेटी गुड़िया व उसकी बहन गीता को शिक्षा दिलाने के लिए उन्होंने गोद ले लिया था। वर्तमान में गुड़िया 10वीं और गीता बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
नवप्रीत बताती हैं कि विजय नगर नई बस्ती (काशीपुर) की अल्शिफा, अर्सलान व जेबा, कादराबाद (उत्तर प्रदेश) के मनदीप और जामुनावाला (कालागढ़) के सनी व बेबी को भी उन्होंने गोद लिया हुआ है। अल्शिफा तीसरी, अर्सलान पहली, जेबा छठवीं, मनदीप सातवीं, सनी छठवीं व बेबी पांचवीं में पढ़ रहे हैं।
इन सभी की फीस, किताब, यूनिफार्म व ट्रांसपोर्ट खर्च नवप्रीत स्वयं उठाती हैं। यदि कोई बच्चा संगीत या अन्य एक्टिविटी में रुचि रखता है तो उसे आगे बढ़ाने का जिम्मा भी उन्होंने लिया हुआ है। अल्शिफा नृत्य के कार्यक्रमों में भाग लेती है। नवप्रीत की शादी सहोता फार्म, जसपुर निवासी डॉ. रवि सहोता के साथ हुई है।
गर्भवती महिलाओं की फ्री जांच
डॉ. नवप्रीत हर गुरुवार व प्रत्येक माह की नौ तारीख को गर्भवती महिलाओं का फ्री चेकअप करती हैं। यहीं नहीं, वह अल्ट्रासाउंड व ब्लड की जांच का भी कोई शुल्क नहीं लेतीं। जिन बच्चों को उन्होंने गोद लिया हुआ है, उनके लिए इलाज की व्यवस्था पूरी तरह फ्री है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।