Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का नया खुलासा, डीलर की हत्‍या में सात लोग थे शामिल

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2016 01:40 PM (IST)

    गत 03 जुलाई से लापता प्रॉपर्टी डीलर का मामले में खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

    खटीमा, [जेएनएन]: प्रॉपर्टी डीलर सूरज चंद की हत्या की साजिश में चार नहीं तीन और लोग शामिल थे। जिनके खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अब इस हत्याकांड में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है।
    मालूम हो कि 3 जुलाई को आदर्श कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर सूरत चंद्र लापता हो गए थे उनकी स्कूटी इस्लाम नगर मोहल्ले में मिली थी पुलिस ने इस मामले को गुमशुदगी में दर्ज की थी। 8 जुलाई की शाम को सूरज चंद की लाश खेतल संडा मुस्ताजर गांव में सुरेश राणा के घर के सीवर टैंक से पुलिस ने बरामद की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-शिक्षक ने शादी का झांसा देकर युवती को बनाया गर्भवती
    जिसके बाद पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर ललित ज्याला ईश्वरी सिंह पप्पू राणा व सुरेश राणा के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज किया था। चारों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद की गई पूछताछ में हत्या की साजिश में 3 और लोगों के शामिल होने बात सामने आई है।
    जिनमें हरेंद्र चौधरी जीवन और माया देवी शामिल है। अब इस हत्याकांड में 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं। चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बाकी तीन की तलाश में वह जुट गई है।

    पढ़ें:-गुप्तकाशी में जेइ बन कर डाली 14 लाख की ठगी, पर्दाफाश