गुप्तकाशी में जेइ बन कर डाली 14 लाख की ठगी, पर्दाफाश
पुलिस की गिरफ्त में शातिर व्यक्ति आया है। इस पर अलग-अलग लोगों से 14 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप है। इतना ही नहीं यह खुद को इलाके में जेइ बताता था।
गुप्तकाशी, [जेएनएन]: गुप्तकाशी में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को जेल की सलाखों में भेजा है, जिसने पेट्रोल पंप खोलने की एवज में कई लोगों से ठगी कर ली। इतना ही नहीं ठग जेइ शातिर होने के साथ बड़ा बदतमीज है। यह खुद को जेइ बताता था। पढ़ें, पूरी खबर।
पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि जय सिंह राणा ने थाना रुद्रप्रयाग में तहरीर दी। बताया कि उनकी मिठाई की दुकान है। जिसमें पंजाब वात्सल्य सेवा केन्द्र गुप्तकाशी में जेई के पद पर तैनात राजेश शर्मा पुत्र तिलक राज शर्मा निवासी प्रहलादनगर, होशियारपुर आता अक्सर मिठाई लेने के लिए आता था। खुद को जेइ बताने वाले उस शख्स ने बताया कि वह तिलवाड़ा और रुद्रप्रयाग के बीच पेट्रोल पम्प बनाने के लिए जमीन ले रहा है।
पढ़ें: आइआइटी प्रोफेसर के घर नौकरी को आई युवती, एडवांस में हजारों लेकर हुई चंपत
इसके लिए उसे 10 लाख रुपयों की आवश्यकता है। जय सिंह ने विश्वास कर उसे 3 लाख रुपए चेक व 30 हजार रुपए नकद दे दिए। काफी समय बाद भी पेट्रोल पंप नहीं खुला। जय सिंह ने रुपये वापस मांगे तो राजेश ने एक चेक दिया। चेक बैंक में बाउंस हो गया। इस बारे में बताया तो राजेश ने गाली-गलौज की। राजेश ने क्षेत्र के 17 लोगों से भी ठगी कर लगभग 14 लाख रुपये लिए हैं।
पढ़ें: काशीपुर में अपराधी चुस्त, डॉक्टर दंपती के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी
सूचना पर शीघ्र ही पुलिस टीम गठित की गई। आरोपी के कार से फरार होने की सूचना मिली। जनपद नियंत्रण कक्ष को राजेश शर्मा के वाहन नम्बर की सूचना दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष गुप्तकाशी जयपाल नेगी, उपनिरीक्षक शरद चन्द्र गुसाईं व कांस्टेबलों ने तत्काल चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कुण्ड के पास राजेश शर्मा को दबोच लिया। पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।