Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक की हत्‍या के बाद शिनाख्‍त छिपाने को शव जलाया

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Fri, 10 Feb 2017 08:18 PM (IST)

    रुद्रपुर में युवक के जले हुए शव मिलने को लेकर पुलिस के सामने चौंकाने वाली हकीकत सामने आई है। हत्‍या के बाद शिनाख्‍त छिपाने को शव जलाया गया था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    युवक की हत्‍या के बाद शिनाख्‍त छिपाने को शव जलाया

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: पंतनगर में दो दिन पूर्व जली हालत में बरामद शव की पोस्टमार्टम में उसकी हत्या किए जाने की बात सामने आई है। धारदार हथियार से उसकी हत्या के बाद शिनाख्त छिपाने के लिए शव को जला कर जंगल में फेक दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन पूर्व पंतनगर थाना अंतर्गत लालकुआं-रुद्रपुर मार्ग पर स्थित जंगल में जली हुई हालत में एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन उसका कही कुछ पता नही लग पाया।

    यह भी पढ़ें: ताश के खेल में हारने पर की साथी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    उसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसमें युवक की धारदार हथियार से हत्या करने की बात सामने आई है।

    यह भी पढ़ें: रुद्रपुर में आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, मौत

    धारदार हथियार से उसके पेट व सिर पर हमला किया गया था। उसके बाद उसकी शिनाख्त छिपाने के लिए उसके शव को आग के हवाले कर जंगल में फेक दिया था। एसओ राजेश यादव ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है, आस-पास के क्षेत्र में गुमशुदा युवक के बारे में जानकारी ली जा रही है। शिनाख्त होने पर सही स्थित सामने आएगी।

    यह भी पढ़ें: डोईवाला में हत्या के बाद अर्द्धनग्न हालत में फेंका शव