Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रपुर में आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, मौत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jan 2017 07:08 AM (IST)

    उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में आपसी विवाद में एक युवक को गोली मार दी। अस्‍पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

    रुद्रपुर में आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, मौत

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: युवकों में खाने पीने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में ले लिया।

    तंजीम पुत्र अतीक अहमद निवासी सुभाश कॉलोनी रूद्रपुर अपने साथियों इरशाद मतीन, जाहिद के साथ गल्ला मंडी में खा पी रहे थे। इसी दौरान जाहिद का तंजीम से विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे डाली। बाकी लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को भेज दिया। उसके बाद मस्जिद के पास जाकर अलाव तापने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: पत्नी को पहाड़ी से धकेला और सास व बच्चों को गंगा में फेंका

    इसी दौरान मध्य रात्रि दो बाइक पर सवार युवकों ने तंजीम को पीटना शुरू कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया, लेकिन उन्होंने तंजीम की कनपटी पर तमंचा रख गोली चला दी। तंजीम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया। हल्द्वानी में उपचार के दौरान तंजीम ने दम तोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें: हत्यारे पिता को धक्का देकर बेटे ने पूछा, क्यों खत्म किया परिवार

    यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में बहुचर्चित संजय हत्याकांड का खुलासा, दोस्तों ने मारी थी गोली

    यह भी पढ़ें: मरने से पहले पापा फोन पर बोले थे; 'कोई मुझे मारना चाहता है'