भाजपा नेता के पुत्र की हत्या कर शव स्टेडियम के पास फेंका
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र मानस के बेटे राघवेंद्र की हत्या कर शव को स्टेडियम के पास फेंक दिया। बताया जा रहा है कि गत रात उसका कुछ युवकों से विव ...और पढ़ें

काशीपुर। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र मानस के बेटे राघवेंद्र की हत्या कर शव को स्टेडियम के पास फेंक दिया। बताया जा रहा है कि गत रात उसका कुछ युवकों से विवाद हुआ था।
सुबह स्टेडियम के पास लोगों ने एक युवक का शव पड़े देखा। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे। इस पर पुलिस को सूचित किया गया। मृतक की शिनाख्त डॉक्टर लाइन निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र मानस के छोटे पुत्र राघवेंद्र (26वर्ष) के रूप में की गई।
बताया जा रहा है कि गत रात राघवेंद्र बाइक से किसी शादी में शामिल होने जा रहा था। बाजार में उसकी बाइक एक कार से भिड़ गई। इसके बाद उसका कार सवार युवकों से विवाद भी हुआ। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला सुलझा दिया।
इसके कुछ देर बाद राघवेंद्र ने अपने बड़े भाई को फोन करके बताया की कार वाले उससे फिर मारपीट कर रहे हैं। इस पर उसका भाई घटनास्थल की तरफ गया तो राघवेंद्र का मोबाइल रामनगर रोड स्थित होंडा वर्कशाप के पास पड़ा मिला।
इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की, मगर कुछ पता नहीं चल सका। सुबह स्टेडियम के पास राघवेंद्र का शव पड़ा मिला। इस मामले में पुलिस दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पढ़ें-देवर ने भाभी से की मारपीट, केरोसिन डाल जलाने का किया प्रयास

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।