Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवर ने भाभी से की मारपीट, केरोसि‍न डाल जलाने का किया प्रयास

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Mon, 23 Nov 2015 10:51 AM (IST)

    घरेलू विवाद के चलते देवर ने पत्नी के साथ मिलकर पहले तो भाभी से मारपीट की, फिर केरोसीन डालकर जलाने का प्रयास किया। शुक्र रहा कि तब तक पड़ोसी वहां पहुंच ...और पढ़ें

    Hero Image

    देहरादून। घरेलू विवाद के चलते देवर ने पत्नी के साथ मिलकर पहले तो भाभी से मारपीट की, फिर केरोसीन डालकर जलाने का प्रयास किया। शुक्र रहा कि तब तक पड़ोसी वहां पहुंच गए और आरोपी भाग निकले। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
    घटना रायपुर थाना क्षेत्र की है। यहां अपर तुनवाला में सुनील व अनिल के मकान एक ही परिसर में हैं। दोनों सगे भाई हैं। परिसर के पीछे की तरफ दोनों भाइयों के खेत हैं। बताया गया कि परिसर की पिछली दीवार काफी समय से जर्जर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर 21 नवंबर को सुनील की पत्नी सुदेश देवी ने अनिल से कहा कि वह अपने हिस्से की दीवार पर खेत की मिट्टी चढ़ा दे, ताकि दीवार को मजबूती मिल सके। इस पर अनिल तू-तू, मैं-मैं करने लगा। बीते रोज दोनों के बीच इसी बात पर फिर विवाद हो गया।

    थानाध्यक्ष रायपुर ओमवीर सिंह रावत ने बताया कि शाम पांच बजे अनिल और उसकी पत्नी गुड्डी ने सुदेश देवी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच गुड्डी केरोसीन ले आई और सुदेश देवी पर उड़ेल दिया। इससे पहले कि आरोपी आग लगाते, आस-पास के लोग एकत्र हो गए।

    मौका पाकर दोनों वहां से भाग निकले। पुलिस ने गुड्डी व अनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
    पढ़ें:-राजधानी एक्सप्रेस में रूसी युवतियों ने कीं अश्लील हरकत