काशीपुर में बदमाशों ने महिला का पर्स उड़ाया
उधमसिंह नगर में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला का पर्स झपट लिया और इससे पहले महिला कुछ समझ पाती वे रफूचक्कर हो गए।
काशीपुर, [जेएनएन]: उधमसिंह नगर जनपद के बाजपुर हाईवे स्थित प्रिया मॉल में झपटमार महिला से पर्स छीनकर भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, जसपुर निवासी अर्चना बाजपुर की एक कंपनी में काम करती है। साप्ताहिक अवकाश के दिन आज घर जा रही थी। वह जैसे ही प्रिया माल के पहुंची वैसे ही बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के हाथ से पर्स छीना और भाग गए।
पढ़ें: बदमाशों ने एटीएम मशीन को तोड़ा, पर नहीं मिले रुपये...
महिला ने शोर मचाया, मगर झपटमार आंखों से ओझल हो गए। पर्स में एक मोबाइल, सोने का मंगलसूत्र, एटीएम व दो हजार रूपये थे। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।