Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक से निराश होकर लौट रहा था व्‍यापारी, रास्‍ते में लुटा बैठा रकम

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Wed, 30 Nov 2016 07:25 AM (IST)

    रुद्रपुर में एक व्‍यापारी पैसे जमा करने बैंक पहुंचा। लेकिन जब वहां बात नहीं बनी तो निराश होकर वापस लौट रहा था। रास्‍ते में एक अनहोनी घटना से वह रकम भी गंवा बैठा।

    रूद्रपुर, [जेएनएन]: आईसीआईसीआई बैंक में पैसे जमा न होने से निराश एक व्यापारी अपने घर लौट रहा था। लेकिन रास्ते में उसके साथ एक अनहोनी घटना हुई और वह रकम भी लुटा बैठा।
    मामला उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर की है। नागपाल बेरिंग में कार्यरत चंद्रभान दुकान का कैश जमा करने आईसीआईसीआई बैंक गया था। लेकिन बैंक द्वारा उसका खाता वहां न होने की बात कहकर उसे बेरंग लौटा दिया।
    जिस पर चंद्रभान 49 हजार रुपये लेकर वापस लौट रहा था। दुकान के पास एक साईकिल सवार ने उसे टक्कर मार दी। इसी दौरान साईकिल में पीछे बैठे उसके साथी ने जेब से पैसे निकाल लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: काशीपुर में बदमाशों ने महिला का पर्स उड़ाया
    कोतवाल व्यापारी पर नाराज
    जब मामले की सूचना लेकर व्यापारी थाने पहुंचा। तो कोतवाल का पारा चढ़ गया। इंस्पेक्टर एनएन पंत ने कहा कि दोपहर डेढ़ बजे की घटना की सूचना शाम पांच बजे देने से जांच में देरी आएगी। हालांकि कोतवाल ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू होने का भरोसा भी दिया।

    पढ़ें:-दसवीं के छात्र ने मां के खाते से उड़ाए 4.70 लाख, दोस्तों के लिए खरीदी...

    पढ़ें:-चोरी की दो कार के साथ काशीपुर पुलिस ने चार को दबोचा

    पढ़ें: बदमाशों ने एटीएम मशीन को तोड़ा, पर नहीं मिले रुपये...