बैंक से निराश होकर लौट रहा था व्यापारी, रास्ते में लुटा बैठा रकम
रुद्रपुर में एक व्यापारी पैसे जमा करने बैंक पहुंचा। लेकिन जब वहां बात नहीं बनी तो निराश होकर वापस लौट रहा था। रास्ते में एक अनहोनी घटना से वह रकम भी गंवा बैठा।
रूद्रपुर, [जेएनएन]: आईसीआईसीआई बैंक में पैसे जमा न होने से निराश एक व्यापारी अपने घर लौट रहा था। लेकिन रास्ते में उसके साथ एक अनहोनी घटना हुई और वह रकम भी लुटा बैठा।
मामला उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर की है। नागपाल बेरिंग में कार्यरत चंद्रभान दुकान का कैश जमा करने आईसीआईसीआई बैंक गया था। लेकिन बैंक द्वारा उसका खाता वहां न होने की बात कहकर उसे बेरंग लौटा दिया।
जिस पर चंद्रभान 49 हजार रुपये लेकर वापस लौट रहा था। दुकान के पास एक साईकिल सवार ने उसे टक्कर मार दी। इसी दौरान साईकिल में पीछे बैठे उसके साथी ने जेब से पैसे निकाल लिए।
पढ़ें: काशीपुर में बदमाशों ने महिला का पर्स उड़ाया
कोतवाल व्यापारी पर नाराज
जब मामले की सूचना लेकर व्यापारी थाने पहुंचा। तो कोतवाल का पारा चढ़ गया। इंस्पेक्टर एनएन पंत ने कहा कि दोपहर डेढ़ बजे की घटना की सूचना शाम पांच बजे देने से जांच में देरी आएगी। हालांकि कोतवाल ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू होने का भरोसा भी दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।