भूमि अधिग्रहण घोटाला: दो पीसीएस अफसरों सहित चार से पूछताछ
भूमि अधिग्रहण घोटाले में दो पीसीएस अफसरों सहित चार लोग एसआइटी के सामने पेश हुए। देर शाम तक उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान एसएसपी डा. सदानंद दाते भी मौजूद रहे।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: भूमि अधिग्रहण घोटाले में दो पीसीएस अफसरों सहित चार लोग एसआइटी के सामने पेश हुए। देर शाम तक उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान एसएसपी डा. सदानंद दाते भी मौजूद रहे। उन्होंने दोनों पीसीएस अधिकारियों के साथ ही अन्य दो सेवानिवृत कर्मियों से पूछताछ की। चारों लोगों ने एसआइटी को कुछ साक्ष्य भी सौंपे।
भूमि अधिग्रहण घोटाले में अब तक 52 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इसमें पूर्व एसएलओ सहित एनएचएआइ के अधिकारी मुख्य रूप से शामिल हैं। इसके अलावा किसानों व इस मामले से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए गए हैं।
आज पीसीएस अफसर जगदीश लाल व एसएस जंगपांगी, सेवानिवृत तहसीलदार चतुर सिंह, कानूनगो उदयवीर सिंह एसआइटी के सामने पेश हुए।
एसआइटी टीम के सामने उनकी बंद कमरे में लगभग छह घंटे तक पूछताछ चली। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने उनके कार्यकाल में हुए भू उपयोग परिवर्तन के संबंध में अपने साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए अपने बयान दर्ज कराए। एसआइटी इन साक्ष्यों की सत्यता की जांच कर रही है। इस दौरान एएसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय, सीओ स्वतंत्र कुमार सहित एसआइटी टीम मौजूद रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।