भूमि अधिग्रहण की फाइलों के साथ पूर्व पेशकार गिरफ्तार
उधमसिंह नगर जिले के जसपर में जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि सुधार अधिनियम (143) की दौ से अधिक फाइलों के साथ पुलिस ने पूर्व पेशकार को गिरफ्तार किया है।
जसपुर (ऊधमसिंह नगर), [जेएनएन]: जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि सुधार अधिनियम (143) की दौ से अधिक फाइलों के साथ पुलिस ने पूर्व पेशकार को गिरफ्तार किया है। इनमें 356 करोड़ के नेशनल हाईवे-74 चौड़ीकरण घोटाले की फाइलें भी हो सकती हैं, जो एसडीएम कार्यालय से गायब हैं। पुलिस फाइलों का मिलान कर इसकी भी जांच में जुट गई है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के पास से करोड़ों की संपत्ति के भूमि अभिलेख, सोने-चांदी की ज्वैलरी बरामद की है।
ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सदानंद दाते ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-74 चौड़ीकरण में मुआवजे से संबंधित 20 फाइलें एसडीएम कार्यालय से गुम हैं। इस संबंध में पूर्व पेशकार विकास कुमार पर 18 जनवरी को छह तथा 12 मार्च को 14 फाइलें गायब करने का मुकदमा दर्ज है।
इसे लेकर पुलिस ने विकास से कई बार पूछताछ की। शिकंजा कसता देख रविवार को वह फाइलों को ठिकाने लगाने की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे ठाकुरद्वारा चुंगी से पकड़ लिया।
उसकी निशानदेही पर उसके घर से पुलिस ने जसपुर तहसील की 123, बाजपुर की 66 तथा खटीमा से संबंधित बेदखली की 12 पत्रवालियां बरामद कीं। इन पत्रावालियों में एनएच चौड़ीकरण मुआवजा घोटाले से संबंधित गायब 20 फाइलें भी हो सकती हैं। इसका मिलान किया जा रहा है। सभी फाइलों की रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।