पैरोल की आड़ में तिहाड़ से फरार आरोपी गिरफ्तार
बेटे की शादी को आधार बना तिहाड़ जेल से पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार चल रहे विचाराधीन कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

देहरादून, [जेएनएन]: बेटे की शादी को आधार बना तिहाड़ जेल से पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार चल रहे विचाराधीन कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास एक देशी तमंचा भी मिला। वह दिल्ली के एक व्यापारी की हत्या और लूट के मामले में जेल में था।
दिल्ली के मोतीनगर इलाके में 23 मार्च 2016 को बदमाशों ने व्यवसायी जगदीश सैनी से 26 लाख रुपये लूटकर उनकी हत्या कर कर दी थी। इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने राजवीर, सन्नी, प्रवीण, रोहित और काला को गिरफ्तार किया था। इन सभी को तिहाड़ जेल में रखा गया है। राजवीर ने सात मार्च 2017 को बेटे की शादी के लिए एक महीने की पैरोल ली। आठ अप्रैल को उसे आत्मसमर्पण करना था, लेकिन फरार हो गया। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
बुधवार को देहरादून एसटीएफ को सूचना दी कि राजवीर शहर के क्लेमेनटाउन क्षेत्र में है। एसटीएफ के एसपी अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ और क्लेमेनटाउन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रात करीब 10 बजे मोहब्बेवाला से राजवीर को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की एसएसपी रिदिम अग्रवाल ने बताया कि दो महीनों के दरम्यान वह राजस्थान के जयपुर, उत्तर प्रदेश के वृंदावन, उत्तराखंड में हरिद्वार व देहरादून और दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर रहा। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।