Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैरोल की आड़ में तिहाड़ से फरार आरोपी गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 09:12 PM (IST)

    बेटे की शादी को आधार बना तिहाड़ जेल से पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार चल रहे विचाराधीन कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    पैरोल की आड़ में तिहाड़ से फरार आरोपी गिरफ्तार

    देहरादून, [जेएनएन]: बेटे की शादी को आधार बना तिहाड़ जेल से पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार चल रहे विचाराधीन कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास एक देशी तमंचा भी मिला। वह दिल्ली के एक व्यापारी की हत्या और लूट के मामले में जेल में था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के मोतीनगर इलाके में 23 मार्च 2016 को बदमाशों ने व्यवसायी जगदीश सैनी से 26 लाख रुपये लूटकर उनकी हत्या कर कर दी थी। इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने राजवीर, सन्नी, प्रवीण, रोहित और काला को गिरफ्तार किया था। इन सभी को तिहाड़ जेल में रखा गया है। राजवीर ने सात मार्च 2017 को बेटे की शादी के लिए एक महीने की पैरोल ली। आठ अप्रैल को उसे आत्मसमर्पण करना था, लेकिन फरार हो गया। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। 

    बुधवार को देहरादून एसटीएफ को सूचना दी कि राजवीर शहर के क्लेमेनटाउन क्षेत्र में है। एसटीएफ के एसपी अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ और क्लेमेनटाउन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रात करीब 10 बजे मोहब्बेवाला से राजवीर को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की एसएसपी रिदिम अग्रवाल ने बताया कि दो महीनों के दरम्यान वह राजस्थान के जयपुर, उत्तर प्रदेश के वृंदावन, उत्तराखंड में हरिद्वार व देहरादून और दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर रहा। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी गई है।

    यह भी पढ़ें: शराब सेल्समैन से तमंचे की बल पर लूटे एक लाख 30 हजार

    यह भी पढ़ें: नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप कारोबारी से लाखों लूटे

    यह भी पढ़ें: कर्नल की पत्नी से पर्स छीनकर रफूचक्कर हुए बदमाश