लाठी से पीटकर पत्नी की हत्या के बाद पति पहुंच गया थाने
दो दिन बाद मायके से लौटी पत्नी को पति ने लाठी से पीटकर मार डाला। इसके बाद खुद ही थाने पहुंच गया और पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल किया।
सितारगंज, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: घरेलू कलह के चलते पत्नी की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर पति खुद थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
विडौरा गांव का रहने वाला हरभजन सिंह मजदूरी कर गुजर बसर करता है। पत्नी बबली कौर (25) व दो बच्चों के साथ वह यहां रहता था। पुलिस के मुताबिक हरभजन की पत्नी बबली दो दिन पहले मायके कटरा तिलियापुर शक्तिफार्म गई हुई थी।
जाने के बाद से ही हरभजन उसे फोन करके बुलाने लगा। बबली गत शाम दोनों बच्चों को लेकर मायके से वापस लौट भी आई। बबली के घर पहुंचते ही दोनों में विवाद होने लगा।
हरभजन ने उसकी जमकर पिटाई की और लाठी से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे बबली की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद हरभजन थाने की ओर चल दिया तो पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।
मौके पर पहुंचे सीओ हरीश मेहरा व सितारगंज के एसडीएम ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बबली के मायके वालों को सूचना देकर बुला लिया। वहीं थाने पहुंचे हरभजन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें: पहले गला दबाकर की पत्नी की हत्या, फिर पुलिस को कर दिया फोन
यह भी पढ़ें: चोरी करने गए व्यक्ति ने की थी बीमार ही हत्या, अब मिला आजीवन कारावास
यह भी पढ़ें: नुमाइश में महंगा सामान खरीदा तो कर दी पत्नी की हत्या, आजीवन कारावास की सजा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।