ड्यूटी पर होम गार्ड को ट्रक ने कुचला, सिपाही ने कूद कर बचाई जान
उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में सड़क हादसे में होम गार्ड के एक जवान की मौत हो गई, जबकि पुलिस का एक जवान घायल हो गया।
रूद्रपुर, [जेएनएन]: दिनेशपुर मार्ग पर ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड को ट्रक ने कुचल दिया। सिपाही ने किसी तरह कूद कर जान बचाई। ट्रक उनकी बाइक को रौंदता हुआ निकल गया। ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।
गदरपुर थाने में तैनात कांस्टेबल मनोज कुमार के साथ होम गार्ड मंगल सिंह दिनेशपुर मोड़ पर ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान कोहरे के कारण दिनेशपुर की तरफ से आ रहे ट्रक (एनएल 01 के 7604) को हाईवे नजर नहीं आया। अचानक सामने दुकाने देख कर चालक ने स्टेयरिंग काट दिया। जिस पर मोड़ पर ड्यूटी कर रहे दोनों लोगो में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के कार्यक्रम में ड्यूटी को आ रहे इंस्पेक्टर की हादसे में मौत
सिपाही मनोज ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई, लेकिन मंगल सिंह (55 वर्ष) पुत्र चरन सिंह निवासी चुन्नी मजरा गदरपुर को चपेट में आ गए। गंभीर हालत में 108 से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।