Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के कार्यक्रम में ड्यूटी को आ रहे इंस्पेक्टर की हादसे में मौत

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Thu, 19 Jan 2017 06:55 AM (IST)

    एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर मंदाकनी नदी में समा गई। कार में सवार एक पुलिस इंस्‍पेकटर की मौत हो गई।

    पीएम मोदी के कार्यक्रम में ड्यूटी को आ रहे इंस्पेक्टर की हादसे में मौत

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर कुंड के पास कार मंदाकिनी नदी में जा गिरी। हादसे में सोनप्रयाग थाना प्रभारी राजकुमार जुयाल की मौके पर ही मौत हो गई। देहरादून स्थित आइएमए में 21 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित होने जा रहे संयुक्त कमांडर कांफ्रेंस में उनकी ड्यूटी लगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह वह सोनप्रयाग थाना से अपनी निजी कार से रवाना हुए थे। गौरीकुंड हाईवे पर गुप्तकाशी से सात किमी आगे कुंड के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी में समा गया। घटना में मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

    बताया जा रहा है कि वह अकेले थे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों व पुलिस ने खोजबीन शुरू की। पुलिस अधीक्षक पीके मीणा भी मौके पर पहुंच राहत कार्य में जुटे।

    देर शाम लगभग चार बजे पुलिस ने जुयाल का शव बरामद किया, पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि गत रात्रि को वह काफी खुश थे।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में ड्यूटी लगने पर उन्होंने अपने स्टाफ से कहा कि वह अपने बच्चों से भी देहरादून में मिल सकेंगे। जुयाल का एक पुत्र व पुत्री हैं। गुप्तकाशी के थाना प्रभारी विपिन चंद्र पाठक ने बताया कि परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: पेड़ से टकराई कार, हादसे में एक युवक की मौत