Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍कूल बस से उतरकर सड़क पर खड़े मासूम को ट्रक ने कुचला

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sat, 21 Jan 2017 06:40 AM (IST)

    हल्‍द्वानी में एक बेकाबू ट्रक ने स्‍कूली बच्‍चे को कुचल दिया। हादसे में बच्‍चे की मौत हो गई।

    स्‍कूल बस से उतरकर सड़क पर खड़े मासूम को ट्रक ने कुचला

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: अमृतपुर से चार किलोमीटर दूर हल्द्वानी के डहरा गांव में उपखनिज लेकर आ रहे डंपर ने एक बच्चे को कुचल दिया। हादसा उस समय हुआ जब बच्चा स्कूल बस से उतरकर घर की ओर जा रहा था।

    नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में ग्राम डहरा निवासी दीवान सिंह रावत का नौ वर्षीय पुत्र आदित्य उर्फ आदि रावत महर्षि स्कूल का छात्र था। करीब सवा तीन बजे वह स्कूल बस से घर के पास पहुंचा। बस से उतरते ही अनियंत्रित डंपर ने आदि को कुचल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार में स्कूल बस पेड़ से टकराई, आठ बच्चे घायल

    हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। परिजन व ग्रामीण बच्चे को लेकर कृष्णा अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर में भीमताल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बच्चे के मरने की सूचना पर भड़के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।

    यह भी पढ़ें: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के कार्यक्रम में ड्यूटी को आ रहे इंस्पेक्टर की हादसे में मौत