Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुल्हन करती रह गई बरात का इंतजार, दूल्हा हो गया फरार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jul 2017 05:09 PM (IST)

    दुल्हन मेहंदी लगाए बैठी रह गई और दूल्हा घर से फरार हो गया। इस पर दुल्हन ने आत्महत्या का भी प्रयास किया। मामला कोतवाली पहुंच गया है।

    दुल्हन करती रह गई बरात का इंतजार, दूल्हा हो गया फरार

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: दुल्हन मेहंदी लगाए बैठी रह गई और दूल्हा घर से फरार हो गया। इस पर दुल्हन ने आत्महत्या का भी प्रयास किया। मामला कोतवाली पहुंच गया है। पुलिस मामले की जांच कर दूल्हे की तलाश में जुटी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रपुर निवासी एक युवती की शादी के लिए बुधवार को बारात आना तय हुआ था। दुल्हन अपने घर पर बारात आने का इंतजार कर रही थी, लेकिन जब वहां पर दूल्हे के भाग जाने की सूचना आई तो पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। इससे परेशान दुल्हन ने भी आत्महत्या का प्रयास किया।

    दूल्हे के परिजनों ने भी कोतवाली पहुंच कर उसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी। वहीं युवती के साथ परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर अपना दु:खड़ा सुनाया। बताया जाता है कि दोनों के पहले से आपस में संबंध थे, जिसको लेकर मामला पहले भी थाने पहुंचा था। इसके बाद दोनों की शादी तय हो पाई थी। 

    युवक पहले भी शादी से बचने का प्रयास कर रहा था। माना जा रहा है कि युवक शादी से खुश नहीं था, जिसके चलते वह फरार हो गया। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया है। कोतवाल तुषार बोरा ने कहा फिलहाल कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर आने पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: लूटेरी दुल्‍हन ने पहले रचाई शादी, फिर रुपये लेकर हो रही थी फरार

    यह भी पढ़ें: सात फेरों से पहले पहुंची राजस्व पुलिस, बैरंग लौटी बरात

    यह भी पढ़ें: दो बहनों की बरात में एक दूल्हा लड़खड़ाया; दुल्हन ने लौटाया