काशीपुर रोडवेज परिसर में मिला अधेड़ का शव
आज सुबह रोडवेज परिसर में शौचालय के पास नाली में एक अधेड़ का शव मिला है।
काशीपुर (उधमसिंह नगर)। आज सुबह रोडवेज परिसर में शौचालय के पास नाली में एक अधेड़ का शव मिला है।
पुलिस के अनुसार, रोडवेज परिसर में शौचालय के पास नाली में शव होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव की शिनाख्त विनोद निवासी महेशपुरा वाल्मीकि के रूप में हुई। विनोद रोडवेज में गाड़ियों की सफाई का काम करता था। वह अपने ससुराल में बच्चों के साथ रह रहा था। पुलिस ने बताया कि विनोद शराब पीने का आदी था। पुलिस ने आशंका जताई कि अधिक शराब पीने के कारण ही विनोद की मौत हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनों को सूचना भी दे दी।
पढ़ें:-अपहरणकर्ता के साथ ही अपहृत कर रहा था मौजमस्ती, पढ़ें खबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।