अपहरणकर्ता के साथ ही अपहृत कर रहा था मौजमस्ती, पढ़ें खबर
अपहरणकर्ता के साथ ही अपहृत मौजमस्ती कर रहा था। सुनकर आप चौंक गए होंगे। जी हां, लेकिन सच यही है। ग्वालियर से दो लड़के भागकर नैनीताल आए। इस पर एक युवक के पिता ने दूसरे युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। दोनों युवक यहां दो दिन रुके।
नैनीताल। अपहरणकर्ता के साथ ही अपहृत मौजमस्ती कर रहा था। सुनकर आप चौंक गए होंगे। जी हां, लेकिन सच यही है। ग्वालियर से दो लड़के भागकर नैनीताल आए। इस पर एक युवक के पिता ने दूसरे युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। दोनों युवक यहां दो दिन रुके। 2.50 लाख की शॉपिंग की लेकिन लौटते समय पुलिस ने ज्योलीकोट में पकड़ लिया।
ग्वालियर, मध्य प्रदेश के गांधीनगर निवासी उत्कृष्ट चौहान पुत्र दलवीर चौहान व वरुण पुत्र श्याम लाल निवासी न्यू साकेत कालोनी 30 नवंबर को एकाएक लापता हो गए। इनमें उत्कृष्ट के पिता दलवीर चौहान हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता है। उन्होंने वरुण के खिलाफ थाना पड़ाव में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद दोनों की तलाश शुरू की गई। वरुण अपनी ईऑन कार (एमपी-07 सीबी, 7801) से यहां आया था। चार दिसंबर की रात नैनीताल जिले के प्रभारी एसएसपी यशवंत चौहान को ग्वालियर पुलिस ने सूचना दी कि दोनों की लोकेशन नैनीताल जिले में है। इस पर उन्होंने रात नौ बजे पुलिस को हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस पर सीओ राकेश देवली, एसओ तल्लीताल प्रमोद पाठक व ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज मनवर सिंह की अगुवाई में वाहनों की चेकिंग की गई। संबंधित कार आने पर दोनों को पूछताछ के बाद चौकी लाया गया। उन्होंने बताया कि वह मैनपुरी, इटावा, बदायूं, शाहजहांपुर होते हुए एक दिसंबर को नैनीताल पहुंचे।
आइडी न होने पर कार में सोए
दोनों के पास आइडी नहीं थी। इस वजह से दो-तीन दिसंबर को उन्होंने कार में ही रात गुजारी। इधर, शुक्रवार को ज्योलीकोट पुलिस की सूचना पर उत्कृष्ट के पिता दलवीर सिंह तथा मामले के विवेचक एसआइ देवेंद्र मिश्रा सिपाही के साथ नैनीताल पहुंचे।
नैनीताल आकर की खूब शॉपिंग
चौकी इंचार्ज मनवर सिंह के अनुसार ढाई लाख रुपये से उन्होंने 63 हजार व 46 हजार कीमत के दो मोबाइल खरीदे। 18 हजार से ट्रैक शूट, 18 हजार का जूता, चार-चार हजार का बैग और फुटबॉल खरीदी। आते समय बदायूं के जंगल में उनकी कार नील गाय से टकरा गई तो उसे ठीक करने में 32 हजार खर्च हो गए। इसके बाद ज्योलीकोट क्षेत्र में स्कार्पियो से कार टकराई तो पांच हजार रुपये देने पड़े। पुलिस के अनुसार उत्कृष्ट 12वीं का छात्र है। उसकी एक पखवाड़ा पहले ही ट्यूशन के दौरान वरुण से पहचान हुई। पुलिस के अनुसार उत्कृष्ट परिजन के साथ तीन, चार बार नैनीताल आ चुका था।
पढ़ें:-प्रेमिका से हुई तकरार, प्रेमी ने उठाया ऐसा कदम, चौंक जाएंगे आप, पढ़ें खबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।