Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम का पुतले को लेकर भाजपाइयों की पुलिस से झड़प

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 30 Oct 2016 05:35 AM (IST)

    मुख्यमंत्री हरीश रावत का पुतला फूंकने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी झड़प हुई। पुलिस ने पुतला छीनकर आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

    रुद्रपर, [जेएनएन]: मुख्यमंत्री हरीश रावत का पुतला फूंकने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी झड़प हुई। पुलिस ने पुतला छीनकर भाजपा जिलाध्यक्ष सहित आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

    सरिता हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन का एलान किया था। इसे लेकर पुलिस पहले से ही मुस्तैद थी। तहसीलदार के साथ ही पुलिस पहले से अग्रसेन चौक पर मौजूद थी।

    पढ़ें-सामने आया कांग्रेस में असंतोष, वित्त मंत्री के खिलाफ दिया धरना
    इस बीच भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा पुतला लेकर चौक पर पहुंचे तो पुलिस की पुतला छिनने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों में काफी छीना झपटी हुई। साथ ही तीखी झड़प भी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-चेहरे पर सही समय पर निर्णय लेगा भाजपा आलाकमानः धर्मेंद्र प्रधान
    पुलिस ने पुतला छीनकर कर शिव अरोड़ा, उत्तम दत्ता, राधेश अरोड़ा सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। उसके बाद भाजपा नेतओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गिरफ्तार सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन भेजा गया।
    पढ़ें: कांग्रेस ने दलितों का वोट बैंक की तरह किया इस्तेमालः त्रिवेंद्र
    पढ़ें-उत्तराखंड में मोदी शीर्षासन करें तो भी नहीं जीतेंगेः हरीश रावत

    पढ़ें: स्पीकर के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा, राज्यपाल से की शिकायत

    पढ़ें: उत्तराखंडः चुनाव निकट आते ही हवा में तैरने लगी हैं दलबदल की चर्चाएं