Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने दलितों का वोट बैंक की तरह किया इस्तेमालः त्रिवेंद्र

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2016 05:40 AM (IST)

    भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला।

    डोईवाला, [देहरादून]: भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दलितों का इस्तेमाल वोट की खातिर किया।
    मार्खम ग्रांट के गांव धर्मचक में आयोजित सम्मेलन में उन्होंने प्रदेश सरकार भी हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने भ्रष्टाचार की सभी हदें पार कर दी हैं। अब प्रदेश की जनता का इससे विश्वास उठने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड में आने लगे हैं हवाई नेता : सीएम
    उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाली सरकार भाजपा की बनेगी। क्योंकि भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की विकास की नीतियों को लेकर घर-घर तक जाना होगा।

    पढ़ें: 16 साल से भाजपा व कांग्रेस प्रदेश को कर रही कलंकित: राव
    इस मौके पर मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही अनु समाज को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। अब समाज के लोग इस चाल में नहीं आने वाले। इस मौके पर सुरेंद्र मोगा, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र नेगी, महामंत्री संजीव सैनी, बख्तावर सिंह, बृजभूषण गैरोला आदि ने भी विचार रखे।
    पढ़ें-उत्तराखंड: किशोर बोले, पीडीएफ पर नहीं बोलूंगा; सीएम ही जानें