Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेहरे पर सही समय पर निर्णय लेगा भाजपा आलाकमानः धर्मेंद्र प्रधान

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 30 Oct 2016 05:00 AM (IST)

    भाजपा के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय राज्य मंत्रीधर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री के चेहरे पर केंद्रीय संसदीय बोर्ड सही समय पर फैसला लेगा।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: भाजपा के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री के चेहरे पर केंद्रीय संसदीय बोर्ड सही समय पर फैसला लेगा। इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि जो भी चेहरा हो वह विश्वसनीय हो। बागियों को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ विषय पार्टी के अंदरुनी विषय होते हैं। पार्टी जो तय करेगी, समय आने पर बता दिया जाएगा।
    भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राजनीतिक परिवर्तन का माहौल बन रहा है। निश्चित तौर पर भाजपा सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान अभी और लोग भाजपा से जुड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-उत्तराखंड में मोदी शीर्षासन करें तो भी नहीं जीतेंगेः हरीश रावत
    बागियों को टिकट दिए जाने से पार्टी में असंतोष उपजने के हालात बनने पर उन्होंने कहा कि टिकट किसको दिया जाना है यह मसला पार्टी अपनी कार्यपद्धति के आधार पर तय करेगी। पिछले चुनावों में जो सीट मिली हैं उस पर ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजनीतिक परिवर्तन का माहौल बन रहा है।

    पढ़ें: स्पीकर के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा, राज्यपाल से की शिकायत
    उन्होंने बताया कि 13 नवंबर से भाजपा की जनसंपर्क यात्रा शुरू हो रही है। 3500 किमी लंबी इस यात्रा का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थित में होगा। इस यात्रा में तमाम केंद्रीय मंत्री और राजनीतिज्ञ शिरकत करेंगे।

    पढ़ें: उत्तराखंडः चुनाव निकट आते ही हवा में तैरने लगी हैं दलबदल की चर्चाएं
    इस दौरान प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीति और केंद्रीय के समावेशी विकास को जनसंवाद और जनचेतना कार्यक्रम के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे तमाम राजनीतिक नेताओं से मिल रहे हैं हर कोई परिवर्तन देखना चाह रहा है। इससे पूर्व उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट समेत तमाम नेताओं से राजनीतिक विषयों पर चर्चा की।

    पढ़ें: कांग्रेस ने दलितों का वोट बैंक की तरह किया इस्तेमालः त्रिवेंद्र