कनाडा और अमेरिका में रिसर्च करेगी उत्तराखंड की अपूर्वा
काशी हिंदू विवि में वाणिज्य संकाय में गोल्ड मेडल जीतने वाली उत्तराखंड की अपूर्वा अब कनाड़ा और अमेरिका में भारत का परचम लहराएगी।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: उत्तराखंड की अपूर्वा पाराशर ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 99वें पदक वितरण समारोह में वाणिज्य संकाय में स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। अब उनको कनाडा एवं अमेरिका जैसे देशो में रिसर्च के लिए बुलावा आया है।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 99 वें कंवोकेशन में वाणिज्य संकाय में विगत पांच वर्षो का रिकार्ड तोड़ते हुए पदक वितरण समारोह में भारत रत्न प्रो. सीएन आर राव नेशनल रिसर्च एवं प्रोफेसर लीनियस पाउलिंग के हाथो स्वर्ण प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: यहां गरीब बच्चों को शिक्षा से अलंकृत कर रही अलंकृता
प्रारंभिक शिक्षा बाल भारती विद्या मंदिर एवं गुरुनानक मे इंटर तक हुई। उनकी इस उपलब्धि पर माता-पिता डॉ. मृदुला पांडेय एवं डॉ. हरिशंकर पांडेय के साथ शिक्षकों ने बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: घर छोड़कर बच्चों का जीवन संवारने में जुटीं ये संन्यासिनी
यह भी पढ़ें: महिलाओं को स्वावलंबन का पाठ पढ़ा रहीं पौड़ी की ये महिलाएं
यह भी पढ़ें: एक ऐसा स्कूल जो बच्चों से नहीं लेता फीस, स्वयं वहन करता पढ़ाई खर्च
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।