Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा जल्द

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sat, 12 Nov 2016 05:30 AM (IST)

    एयर इंडिया दिल्ली-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके लिए एयर इंडिया ने पिथौरागढ़ स्थित नैनी-सैनी हवाई पट्टी का सर्वे कर उड़ान शुरू करने की हामी भरी है।

    पंतनगर, [जेएनएन]: दिल्ली-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शीघ्र शुरू होने की संभावना है। इस रूट पर एयर इंडिया ने हवाई सेवा संचालित करने के लिए पिथौरागढ़ स्थित नैनी-सैनी हवाई पट्टी का सर्वे व जिला प्रशासन से वार्ता के बाद उड़ान शुरू करने की हामी भरी है।

    एयर इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक के ओएसडी रेबट पॉल ने बताया कि पिथौरागढ़ का एयर ट्रैफिक रूट, वहां का वातावरण व एयरपोर्ट डेवलपमेंट की स्थिति को फ्लाइट शुरू करने के अनुकूल पाया गया है। इसके लिए वहां के जिलाधिकारी डॉ. रंजीत सिन्हा से बुधवार को हुई वार्ता में उन्होने हवाई सेवा शुरू करने की कवायद तेज करने का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-उत्तराखंड में बनेगी देश की सबसे लंबी रेल सुरंग

    डॉ. सिन्हा ने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से पहाड़ों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा व आपातकालीन स्थिति में लोगों को आने-जाने की बेहतर सुविधा भी मिलेगी। पॉल ने बताया कि प्रशासन ने फ्लाइट शुरू करने के लिए डीजीसीए को पत्र भेजा गया है। वहां से सहमति मिलते ही हवाई सेवा को शुरू कर दी जाएगी।

    पढ़ें:-पंतनगर में चार्टर्ड प्लेन उड़ाने की दी जाएगी ट्रेनिंग

    पढ़ें:-रेलवे लाइन के फिर सर्वे करने की मांग पर अड़े ग्रामीण