पुनर्वास की मांग को लेकर ग्रामीणों का जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन
नंदगांव में आंशिक डूब क्षेत्र समिति के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में धरना दिया। उन्होंने ग्रामीणों के पुनर्वास की मांग की।
टिहरी, [जेएनएन]: टिहरी के नंदगांव में आंशिक डूब क्षेत्र समिति के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में धरना दिया। उन्होंने ग्रामीणों के पुनर्वास की मांग की।
समिति के अध्यक्ष सोहन सिंह राणा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने उनके विस्थापन का प्रस्ताव केंद्र सरकार को दिया। लेकिन अभी तक पुनर्वास विभाग ने केंद्र की आपत्तियों का निस्तारण नहीं किया।
पढ़ें: एबीवीपी ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर किया प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों के अनुसार, ऐसे में अगर सरकार ने ग्रामीणों का विस्थापन नहीं किया तो गांव वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
पढ़ें: पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ अधिकारी-कर्मचारियों ने खोला मोर्चा
पढ़ें: आंदोलन की राह पर उत्तराखंड के कर वसूली अधिकारी
पढ़ें:-पुलिस पर कांग्रेस के दवाब में कार्रवाई न करने का आरोप
पढ़ें:-पानी का मिला आश्वासन, ग्रामीणों ने समाप्त किया आंदोलन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।