पानी का मिला आश्वासन, ग्रामीणों ने समाप्त किया आंदोलन
प्रशासन और विभागीय अधिकारीयों की ओर से पानी का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों का आंदोलन समाप्त हो गया। ग्रामीण 15 नवंबर से आंदोलन कर रहे थे।
द्वाराहाट, [जेएनएन]: विकासखंड के ईड़ा में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए पांच लाख की लागत से वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी, पूर्णकालिक निदान के लिए रामगंगा या गगास नदी से बड़ी योजना का सर्वे कर प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। प्रशासन और विभागीय अधिकारीयों के इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों का आंदोलन समाप्त हो गया।
पढ़ें-जानकर हैरान हो जाएंगे आप, तारे भी धड़कते हैं दिल की तरह
मालूम हो कि ईड़ा ग्राम सभा में लंबे समय से पानी की जबरदस्त हाहाकार मचा है। गुस्साए ग्रामीणों ने 15 नवंबर से आंदोलन शुरू कर दिया। ग्रामीण पिछले साल भी सड़कों पर उतरे थे। ग्रामीणों के साथ वार्ता के लिए तहसीलदार राजेंद्र नेगी के नेतृत्व में विभागीय अधिकारी ईड़ा पहुंचे। बताया कि क्षेत्र में पानी की तात्कालिक व्यवस्था के लिए जिला प्लान से पांच लाख की राशि स्वीकृत कर शीघ्र कार्य करने के आदेश कर दिए हैं।
पढ़ें-छोटा कैलास में स्वयं इंद्र करेंगे भगवान शिव का जलाभिषेक
समस्या के स्थाई समाधान के लिए रामगंगा अथवा गगास नदी से बड़ी योजना बनाई जाएगी। इसके अलावा राउमावि ईड़ा में एक सप्ताह में लिपिक की नियुक्ति कर दिए जाने का भी आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीण मान गए। ब्लॉक प्रमुख ममता भट्ट ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर आंदोलन समाप्त करवाया।
इस मौके पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता केएस खाती, जल निगम के अशोक कटारिया, बीईओ एस एस बिष्ट, नीरज कुमार, कैलाश भट्ट, दीपक बिष्ट, लाली राम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।