भाजपा समर्थकों की बस खाई में गिरी, दो की मौत
डांडाचली के पास बस खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य घायल हो गए।
नई टिहरी, [जेएनएन]: नई टिहरी में रानीचौंरी-गजा मोटरमार्ग पर डांडाचली के पास बस खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य घायल हो गए। सभी लोग भाजपा के नरेंद्रनगर प्रत्याशी सुबोध उनियाल के समर्थक बताए जा रहे हैं, जो नई टिहरी से उनके नामांकन में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।
घटना 25 जनवरी की शाम की है। टिहरी गढ़वाल जनपद के नरेंद्रनगर से भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल के समर्थक मिनी बस में उनके नामांकन में शामिल होने नई टिहरी गए थे। देर शाम वे उसी बस से वापस लौट रहे थे तभी रानीचौंरी-गजा मोटरमार्ग पर डांडाचली के पास बस खाई में जा गिरी।
यह भी पढ़ें: ट्रक की चपेट में आने से बुग्गी चालक की मौत
खाई में पलटते ही बस तो पेड़ पर अटक गई, लेकिन उसमें सवार सभी लोग खाई में जा गिरे। दुर्घटना में जयचंद पुत्र रामचंद्र निवासी ओडाडा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रवि राणा (30) पुत्र बचन सिंह निवासी बनाली ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा।
यह भी पढ़ें: कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, मजदूर की गिरकर हुई मौत
21 घायलों को देर रात तक जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती कराया गया। घायल लमोली निवासी नैन सिंह ने बताया कि बस में तमियार, लमोली, बनाली, ओडाडा, तलाई मल्ली गांव के लोग सवार थे।
एसएसपी एनएस नपलच्याल ने भी घटना स्थल पर एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। जिला अस्पताल से गंभीर घायल गब्बर सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: ड्यूटी पर होम गार्ड को ट्रक ने कुचला, सिपाही ने कूद कर बचाई जान
हादसे में घायल
सुरेशलाल (41), नैन सिंह राणा (42) दलेब सिंह (66), जबर सिंह (51), मातबर सिंह (57), पूरण सिंह (60), प्रेम सिंह (60), रघुवीर सिंह (50), सीता देवी (30), विमला देवी (35), रूद्रा देवी (60), राकेश (30), दयाल सिंह (68), दौलत सिंह (39), रविन्द्र सिंह (34), कुंवर सिंह (43), प्रेमलाल (52), कलम सिंह (26), बचन सिंह (72), दलीप सिंह (49)।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।