कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, मजदूर की गिरकर हुई मौत
हरिद्वार जिले के बहादराबाद में सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बहादराबाद, [जेएनएन]: क्षेत्र में एक कंटेनर की टक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
घटना आज सुबह पांच बजे की है। बोंगला शनिदेव मंदिर के पास एक कंटेनर ने ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। इसमें ट्रैक्टर में बैठा एक मजदूर सड़क पर गिर गया और वह ट्रॉली की चपेट में आ गया। इससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की शिनाख्त छोटा (35) पुत्र लियाकत निवासी भगवानपुर चन्दनपुर लढ़ोरा के रूप में हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।