Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरभक्षी तेंदुए को मारने के लिए गांव में शूटर तैनात

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2016 07:00 AM (IST)

    दस साल की बच्‍ची को निवाला बनाने वाले नरभक्षी तेंदुए को मारने के लिए मंत्री ने गांव में शूटर तैनात कर दिया है।

    देवप्रयाग, [जेएनएन]: बीती शाम एक बालिका को निवाला बनाने वाले तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने कमर कस ली है। पेयजल व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के निर्देश के बाद गांव में शूटर तैनात कर दिए गए हैं।
    घटना सजवाण कांडा गांव में बीती देर शाम हुई थी। बीती देर शाम दूध देकर लौटी रही सोनम (10 वर्ष) को तेंदुए ने घर के पास से उठा लिया था। इसके बाद रात नौ बजे सोनम का अधखाया शव घर से आधा किमी दूर जंगल में बरामद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: टिहरी में आंगन से बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया
    पेयजल व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी गांव पहुंचे और मृत बालिका सोनम के पिता बिशंभर से मुलाकात की। मंत्री ने कहा कि परिजनों को जल्द ही मुआवजा राशि दी जाएगी।

    पढ़ें: दरवाजे से बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, आज सुबह मिला शव
    उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को जल्द मारने या पकड़ने के निर्देश दिए। वन विभाग ने तेंदुए के नरभक्षी होने पर गांव में नरेंद्रनगर के शूटर बलबीर सिंह पंवार को तैनात कर दिया है। इससे पहले सुबह पीएचसी बागी में मृतका का पोस्टमार्टम किया गया।

    पढ़ें: बाजार से घर लौट रहे युवक पर तेंदुए ने किया हमला, कैसे बची जान, जानिए...