Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार से घर लौट रहे युवक पर तेंदुए ने किया हमला, कैसे बची जान, जानिए...

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2016 07:00 AM (IST)

    अल्मोड़ा में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक युवक को घर के पास ही तेंदुए ने दबोच लिया। फिर इस युवक ने साहस दिखाते हुए किसी तरह उसके चंगुल से खुद को छुड़ाया।

    अल्मोड़ा, [जेएनएन]: अल्मोड़ा में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक युवक को घर के पास ही तेंदुए ने दबोच लिया। फिर इस युवक ने साहस दिखाते हुए किसी तरह उसके चंगुल से खुद को छुड़ाया।
    दुगालखोला निवासी महेंद्र सिंह रावत बीती रात बाजार से घर कि ओर लौट रहे थे। जैसे वह वह घर के पास पहुंचे तो वहां झाड़ियों में छिपकर घात लगाए बैठे एक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-इस माल रोड पर पर्यटक नहीं घूमता नजर आता है तेंदुआ
    अचानक हुए इस हमले से वह एकबारगी घबरा गए। फिर साहस दिखाकर उन्होंने तेंदुए को झटककर दूर कर दिया। इस दौरान उनके कंधे पर तेंदुए ने कई घाव कर दिए।

    पढ़ें:-हनीमून मना रहे नवदंपती के बिस्तर पर आ धमका तेंदुआ, कंबल से ढककर बचाई जान
    महेंद्र सिंह के तेंदुए को झटकने से कुछ दूर पर तेंदुआ खड़ा होकर उन्हें देखता रहा। इस पर उन्होंने घर की ओर दौड़ लगा दी। इसके बाद उन्होंने अस्पताल पहुंचकर उपचार कराया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की।
    पढ़ें-यहां तेंदुए को पड़े जान के लाले, ऐसे बचाई जान

    पढ़ें: किसान के ट्रैक्टर पर चढ़ बैठा तेंदुआ, फिर कैसे बचाई जान, जानिए...