इस माल रोड पर पर्यटक नहीं घूमता नजर आता है तेंदुआ
अल्मोड़ा शहर में इन दिनों माल रोड पर पर्यटक नहीं, बल्कि तेंदुआ घूमता नजर आ रहा है। रात ढलते ही तेंदुआ सड़क पर होता है और लोग भय से घरों में दुबक रहे हैं।
अल्मोड़ा, [जेएनएन]: अल्मोड़ा शहर में इन दिनों माल रोड पर पर्यटक नहीं, बल्कि तेंदुआ घूमता नजर आ रहा है। रात ढलते ही तेंदुआ सड़क पर होता है और लोग भय से घरों में दुबक रहे हैं।
पिछले कई दिनों से शहरवासी तेंदुए के आतंक से परेशान हैं। इन दिनों एक मादा तेंदुआ शहर व आसपास की आबादी वाले क्षेत्र में कभी भी धमक रही है। ऐसे में लोगों में भय का वातावरण है।
पढ़ें:-हनीमून मना रहे नवदंपती के बिस्तर पर आ धमका तेंदुआ, कंबल से ढककर बचाई जान
बीती सात अगस्त को एक तेंदुए के शावक को वन विभाग के कर्मियों ने पकड़कर रामनगर छोड़ दिया था। इसी शावक की तलाश में मादा तेंदुआ सड़कों पर विचरण करती नजर आ रही है। रात को माल रोड पर उसकी चहल-कदमी देखी जा रही है। ऐसे में रात होते ही लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।