टिहरी में आंगन से बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया
देवप्रयाग के सजवाण काडा गाव मे विशम्बर सिह की 10 साल की बेटी सोनम को तेंदुआ आंगन से उठाकर ले गया। सोनम कक्षा तीन मे पड़ती थी।
टिहरी, [जेएनएन]: देवप्रयाग के सजवाण काडा गाव मे विशम्बर सिह की 10 साल की बेटी सोनम को तेंदुआ आंगन से उठाकर ले गया।
सोनम कक्षा तीन मे पड़ती थी। शाम साढे़ सात बजे वह दूध देकर ज्याल्यबौड़ गाव से लौट रही थी। घर से कुछ ही दूरी पर तेंदुआउसे उठा ले गया। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटी तो उसके परिजन उसकी तलाश मे निकले तो घर के पास उन्हे चपल और दूध का डब्बा मिला। उस जगह पर खून के निशान भी परिजनो को मिले।
पढ़ें:-बकरी को जबड़े से छुड़ा रहे ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला तो उतारा मौत के घाट
ग्रामीणो ने बताया की वहां पर घसीट कर ले जाने के निशान भी थे। प्रधान भूमा देवी ने बताया की ग्रामीण तलाश मे जुट गए हैं। तहसीलदार शंकर लाल चौरसिया ने बताया की वन विभाग और राजस्व की टीम को मौके पे भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।