Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूब से सीखा नोट छापने का तरीका, अब पहुंचे यहां

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jul 2017 08:29 PM (IST)

    टिहरी जिले की चंबा पुलिस ने नकली नोटों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद दोनों ने आज पूछताछ में बताया कि उन्होंने नकली नोट छापनेे का तरीका यूट्यूब से सीखा था।

    यूट्यूब से सीखा नोट छापने का तरीका, अब पहुंचे यहां

    टिहरी, [जेएनएन]: टिहरी जिले की चंबा पुलिस नकली नोट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने नकली नोट छापना कहां से सीखा।  

    चंबा पुलिस ने शनिवार को नकली नोटों के साथ बरनू गांव के दो युवकों को गिरफ्तार किया था। जब दोनों से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस की गिरफ्त में आए युवक सुरेंद्र ने बताया कि उसने यूट्यूब पर नकली नोट छापने का तरीका सीखा। उसने बताया कि वह कर्इ दिनों से इसकी प्रेक्टिस कर रहा था। उसने नकली नोट बनाने में प्रयोग होने वाले सामान की लिस्ट बनाई और देहरादून से प्रिंटर और अन्य उपकरण लेकर आया और अपने साथी वीरेंद्र को इस काम में अपने साथ मिला लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि दोनों आठवीं पास हैं और उसके बाद उन्होंने पढ़ाई नहीं की। सुरेंद्र के पिता बीएसएफ से रिटायर हैं, जबकि वीरेंद्र के पिता गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं। शनिवार को पहली बार वह नोट बाजार में लेकर आए थे, लेकिन पकड़े गए। इससे पहले उन्होंने  गांव से चंबा के बीच की दुकानों में उन्होंने नकली नोट चलाने का प्रयास किया लेकिन कहीं भी नकली नोट नहीं चले। 

    चंबा थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। उनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।    

     

    यह भी पढ़ें: घर पर ही छापते थे नकली नोट, ऐसे आए गिरफ्त में

    यह भी पढ़ें: 80 लाख की पुरानी करेंसी के साथ दो लोग गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: न बताएं किसी को आधार नंबर, खाते से उड़ सकती है जमा पूंजी

    comedy show banner
    comedy show banner