Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न बताएं किसी को आधार नंबर, खाते से उड़ सकती है जमा पूंजी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jul 2017 08:58 PM (IST)

    अब साइबर ठगों ने आधार नंबर को भी ठगी का आधार बना लिया है। ऐसे में बैंक उपभोक्ताओं को किसी को अपना आधार नंबर नहीं बताना चाहिए। ऐसा ही एक ताजा मामला रुड ...और पढ़ें

    Hero Image
    न बताएं किसी को आधार नंबर, खाते से उड़ सकती है जमा पूंजी

    रुड़की, [जेएनएन]: अब साइबर ठगों ने आधार नंबर को भी ठगी का आधार बना लिया है। ऐसे में बैंक उपभोक्ताओं को किसी को अपना आधार नंबर नहीं बताना चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि नंबर बताना भारी पड़ जाए और खाते से मेहनत की कमाई गायब हो जाए। ऐसा ही एक ताजा मामला रुड़की क्षेत्र में सामने आया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव निवासी मोनिका पत्नी अमूल नायक ऐसी ही ठगी का शिकार हुई। उसके खाते से ऑनलाइन 40 हजार की रकम साफ हो गई। 

    बताया गया है कि महिला ने पांच दिन पहले गांव के पीएनबी बैंक में एटीएम कार्ड लेने के लिए आवेदन किया था। गत दिवस महिला के पास फोन आया। इसमें ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उनके आधार कार्ड का नंबर पूछा। 

    नंबर बताने के बाद महिला के मोबाइल पर ओटीपी मैसेज आया। इस महिला ने फोन करने वाले को ओटीपी नंबर बता दिया। नंबर बताते ही उसके खाते से यह रकम साफ हो गई। वहीं बैंक प्रबंधन मामले से पल्ला झाड़ रहा है। महिला ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है।

    यह भी पढ़ें: एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछकर उड़ाये 12 हजार

    यह भी पढ़ें: स्थानीय युवकों को ठेका देकर लगाया जाता है स्कीमर  

     यह भी पढ़ें: एटीएम क्लोनिंग के शिकार हुए लोगों को एक अगस्त से वापस मिलेगी रकम