न बताएं किसी को आधार नंबर, खाते से उड़ सकती है जमा पूंजी
अब साइबर ठगों ने आधार नंबर को भी ठगी का आधार बना लिया है। ऐसे में बैंक उपभोक्ताओं को किसी को अपना आधार नंबर नहीं बताना चाहिए। ऐसा ही एक ताजा मामला रुड़की क्षेत्र में सामने आया है।
रुड़की, [जेएनएन]: अब साइबर ठगों ने आधार नंबर को भी ठगी का आधार बना लिया है। ऐसे में बैंक उपभोक्ताओं को किसी को अपना आधार नंबर नहीं बताना चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि नंबर बताना भारी पड़ जाए और खाते से मेहनत की कमाई गायब हो जाए। ऐसा ही एक ताजा मामला रुड़की क्षेत्र में सामने आया है।
कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव निवासी मोनिका पत्नी अमूल नायक ऐसी ही ठगी का शिकार हुई। उसके खाते से ऑनलाइन 40 हजार की रकम साफ हो गई।
बताया गया है कि महिला ने पांच दिन पहले गांव के पीएनबी बैंक में एटीएम कार्ड लेने के लिए आवेदन किया था। गत दिवस महिला के पास फोन आया। इसमें ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उनके आधार कार्ड का नंबर पूछा।
नंबर बताने के बाद महिला के मोबाइल पर ओटीपी मैसेज आया। इस महिला ने फोन करने वाले को ओटीपी नंबर बता दिया। नंबर बताते ही उसके खाते से यह रकम साफ हो गई। वहीं बैंक प्रबंधन मामले से पल्ला झाड़ रहा है। महिला ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।