Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर ही छापते थे नकली नोट, ऐसे आए गिरफ्त में

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 29 Jul 2017 08:54 PM (IST)

    टिहरी जिले की चंबा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नकली नोट तैयार करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

    घर पर ही छापते थे नकली नोट, ऐसे आए गिरफ्त में

    टिहरी, [जेएनएन]: टिहरी जिले की चंबा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो लोगों को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही संबंधित धाराओं में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

      

    चंबा पुलिस चंबा-धरासू रोड स्थित हडम गांव के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान उत्तरकाशी से चंबा आ रही मोटरसाइकिल(यूके07बीटी-9765) को जब पुलिस ने रोका तो बाइक सवार युवक भागने की कोशिश करने लगे। 

    पुलिस को युवकों पर शक होने लगा और उन्होंने दोनों को पकड़कर उनकी तलाशी ली। इसके बाद उनसे नकली नोट बरामद हुए। आरोपी सुरेंद्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह और वीरेंद्र सिंह पुत्र शूरवीर सिंह थौलधार ब्लॉक के बर्नु गांव के रहने वाले हैं। यह दोनों घर में ही नकली नोट तैयार करते थे। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    यह भी पढ़ें: 80 लाख की पुरानी करेंसी के साथ दो लोग गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: न बताएं किसी को आधार नंबर, खाते से उड़ सकती है जमा पूंजी

    यह भी पढ़ें: एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछकर उड़ाये 12 हजार

    comedy show banner
    comedy show banner