टिहरी में पेयजल योजनाओं के जल्द निर्माण की मांग को लेकर भाजपा का धरना
चंबा व जाखणीधार ब्लॉक में निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की कछुवा गति से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। साथ ही उन्होंने योजनाओं की जांच की मांग भी की।
नई टिहरी। चंबा व जाखणीधार ब्लॉक में निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की कछुवा गति से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। साथ ही उन्होंने योजनाओं की जांच की मांग भी की।
जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे भाजपाइयों के मुताबिक टिहरी जनपद के चंबा व जाखणीधार ब्लॉक में पेयजल संकट बना हुआ है। चंबा ब्लॉक के लिए सारजुला और जाखणीधार ब्लॉक के लिए कोषयर ताल पंपिंग योजना का निर्माण चल रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इन योजनाओं के निर्माण कार्यों की गति काफी धीमी है। साथ ही उन्होंने इन योजनाओं में अमियमितता का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग भी की।
इस मौके पर भाजपा विधानसभा संयोजक धन सिंह नेगी ने कहा कि दोनों योजनाओं में भारी अनियमितताएं हुई हैं। सारजुला योजना 2006 से व कोषयर योजना 2008 से अब तक पूरी नहीं हो सकी है। धरने पर बैठने वालों में जाखणीधार ब्लॉक प्रमुख बेबी असवाल, गीता नेगी आदि शामिल थे।
पढ़ें-गंगा में अवैध खनन के विरोध में स्वामी शिवानंद ने त्यागा अन्न
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।