जंगल में घास काटने गई महिला को भालू ने पहाड़ी से गिराया, मौत
जंगली जानवरों के हमले से ग्रामीण क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। आज भिलंगना क्षेत्र में हमलाकर भालू ने एक महिला को पहाड़ी से गिरा दिया। इसके उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
टिहरी। जंगली जानवरों के हमले से ग्रामीण क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। आज भिलंगना क्षेत्र में हमलाकर भालू ने एक महिला को पहाड़ी से गिरा दिया। इसके उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पढ़ें- सैलानियों से गुलजार हुआ राजाजी का आंगन
टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक की पट्टी मंदार के ग्राम ढुंग में गांव की महिला गोमती देवी (35 वर्ष) पत्नी राकेश सिंह चलानिया नामे तोक मे घास काटने गयी थी।
पढ़ें- ऋषिकेश में तारबाड़ के जाल में फंसकर तेंदुए ने तोड़ा दम
बताया जा रहा है कि इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे आचनक भालू ने महिला पर हमला कर दिया। इस पर आसपास की महिलाओं ने उसे बचाने को शोर भी मचाया। तब तक भालू उसे पहाड़ी से निचे गिराकर भाग गया। हादसे में गोमती देवी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई थी।
पढ़ें-कार्बेट पार्क में कैमरे में देखा गया पीला तोता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।