Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्बेट पार्क में कैमरे में पीला तोता कैद होने से पार्क प्रशासन उत्साहित

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jun 2016 09:39 AM (IST)

    अभी तक हरा तोता ही देखने को मिलता था, लेकिन अब रामनगर कार्बेट पार्क में पहली बार पीला तोता देखा गया है। इससे पार्क प्रशासन के साथ ही पशु-पक्षी प्रेमियों में उत्साह है।

    रामनगर (नैनीताल)। अभी तक हरा तोता ही देखने को मिलता था, लेकिन अब रामनगर कार्बेट पार्क में पहली बार पीला तोता देखा गया है। इससे पार्क प्रशासन के साथ ही पशु-पक्षी प्रेमियों में उत्साह है।
    दरअसल नवंबर माह में अहमदाबाद गुजरात से बर्ड वॉचर रिसीत श्राफ कार्बेट पार्क घूमने आए थे। ढिकाला जोन में भ्रमण के दौरान उनके कैमरे में एक पीला तोता कैद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- सैलानियों से गुलजार हुआ राजाजी का आंगन
    इसकी जानकारी उन्होंने कार्बेट के अधिकारियो को फोटो भेजकर दी। इसके बाद पार्क प्रशासन ने पीले तोते का रहस्य जानने के लिए बोम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी को फोटो भेजी। सोसायटी ने अब रिपोर्ट दी है।
    रिपोर्ट में कहा गया है कि कैमरे में कैद हुआ पीला तोता कोई नई प्रजाति का नहीं है। जनरेटिक के चलते उसका रंग पीला हुआ है। पीला तोता पुरानी प्लम हेडेड प्रजाति का ही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रिपोर्ट हुआ पीला तोता पहली बार केवल कार्बेट में ही रिपोर्ट हुआ है।
    पढ़ें- ऋषिकेश में तारबाड़ के जाल में फंसकर तेंदुए ने तोड़ा दम