मोटरमार्ग की कटिंग से निकला मलबा गांव के लिए खतरा
चोपड़ा-उडामांडा मोटरमार्ग के कटिंग से निकलने वाला मलबा इशाला गांव के लिए खतरा बन गया है। ग्रामीणों ने इस संबंध मे विभाग के ईई को ज्ञापन भी प्रेषित किया।

रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: पीएमजीएसवाई के तहत बन रही रुद्रप्रयाग जनपद के चोपड़ा-उडामांडा मोटरमार्ग के कटिंग से निकलने वाला मलबा इशाला गांव के लिए खतरा बन गया है। ग्रामीणों ने इस संबंध मे विभाग के ईई को ज्ञापन भी प्रेषित किया, लेकिन कार्रवाई अभी तक नहीं हुई।
ग्रामीणों ने विभाग के अधिशासी अभियंता को भेजे ज्ञापन में कहा कि चोपड़ा-उडामांडा मोटरमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन ठेकेदार की ओर से मोटरमार्ग कटिंग का मलबा सीधे इशाला गांव के ऊपर गिराया जा रहा है। सड़क के मलबे के लिए डंपिग जोन की कोई व्यवस्था नही की गई है।
यह भी पढ़ें: स्कूली बच्चे की हादसे में मौत से भड़के लोगों का गुस्सा फूटा
जिस कारण वन पंचायत के जंगल को क्षति पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य मे ग्रामीण सहयोग करेगे। लेकिन सड़क के मलबे को उनके गांव के ऊपर न डाला जाय। इससे गांव को भी खतरा बन जाएगा। उन्होंने विभाग से क्षेत्र में डंपिंग जोन बनाए जाने की मांग की है। जिससे गांव एवं जंगल को नुकसान न पहुंचे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।