Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेमेस्टर परीक्षा के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 22 Jan 2017 05:00 AM (IST)

    कोर्स पूरा होने से पहले ही कुमाऊं विश्वविधालय की सेमेस्टर परीक्षा का विरोध शुरू हो गया। एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने महाविधालय गेट पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाफ नारेबाजी की।

    Hero Image
    सेमेस्टर परीक्षा के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन

    रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: कोर्स पूरा होने से पहले ही कुमाऊं विश्वविधालय की सेमेस्टर परीक्षा का विरोध शुरू हो गया। विरोध में एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने महाविधालय गेट पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाफ नारेबाजी की।

    कार्यकर्ताओं का कहना था की विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा एक फरवरी से कराने का निर्णय लिया है। इसका कड़ा विरोध करते हैं। कहा कि सेमेस्टर परीक्षा के लिए अभी तक कोर्स ही पूरा नहीं हो पाया। ऐसे में छात्रों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: यूजीसी के आदेश से सुधरेगी शिक्षा की गुणवत्ता, जानिए

    छात्रों ने कहा कि इसके अलावा बीए फाइनल का इम्प्रूवमेंट का रिजल्ट भी नहीं आया। इम्प्रूवमेंट में पास होने वाले छात्र एमए में कैसे प्रवेश ले पाएंगे। क्योंकि सेमेस्टर परीक्षा एक फरवरी से होनी है।

    यह भी पढ़ें: आखर ज्ञान में जमीं पर हैं उत्तराखंड के तारे

    इसके बाद छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य बीएम पांडेय को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सुमित लोहनी, प्रशांत मनराल, अंकित डंगवाल, विशाल रावत, सूरज कुमार, गुलफाम, प्रदीप कुमार मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: गूगल के सर्च इंजन से उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय बाहर

    यह भी पढ़ें: यहां गरीब बच्चों को शिक्षा से अलंकृत कर रही अलंकृता

    यह भी पढ़ें: चोपता में खुलेगा महाविद्यालय, 90 गांवों के ग्रामीणों को राहत

    यह भी पढ़ें: कैट परीक्षा में जुड़वा भाइयों ने पाया सफलता का मुकाम

    यह भी पढ़ें: शिक्षा बोर्डों के साथ भेदभाव संविधान का उल्लंघन: हाई कोर्ट