स्कूली बच्चे की हादसे में मौत से भड़के लोगों का गुस्सा फूटा
स्थानीय लोगों ने ओवरलोडिंग रोकने को वाहनों पर शिकंजा कसने की मांग की। दरअसल, एक अनियंत्रित टिप्पर की चपेट में आकर 11 साल के बच्चे की मौत हो गई थी।

हल्द्वानी, [जेएनएन]: अनियंत्रित टिप्पर के चपेट में आकर बच्चे की मौत से भड़के लोगों ने सुबह करीब 9 बजे शव रखकर भीमताल मार्ग पर अमृतपुर गेट के सामने जाम लगा दिया। इससे पूरे कुमाऊं का ट्रैफिक जाम हो गया।
स्थानीय लोगों ने खनन पट्टे बंद करने, ओवरलोडिंग रोकने और अधिक चक्कर लगाने के लिए बेतरतीब दौड़ रहे वाहनों पर श्ािकंजा कसने की मांग की। जाम की सूचना पर सीओ राजेंद्र सिंह ह्यांकी समेत काठगोदाम, हल्द्वानी और भीमताल से फोर्स मौके पर पहुंच गया। हालांकि देर शाम तक लोग सड़क पर प्रदर्शन करते रहे।
यह भी पढ़ें: सेमेस्टर परीक्षा के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन
बता दें कि बीते रोज दोपहर करीब तीन बजे डेहरा गांव में एक अनियंत्रित टिप्पर की चपेट में आकर 11 साल के आदित्य की मौत हो गई थी। जिसके बाद भड़के लोगों ने जाम लगा दिया था।
यह भी पढ़ें: पिछले दस सालों से सड़क की राह देख रहे हैं इस गांव के लोग

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।